VIDEO: मध्य प्रदेश में 90 साल वृद्धा की चलाती है कार और ट्रैक्टर, चश्मे की भी जरूरत नहीं पड़ती, देखि

2021-09-24 634

देवास। मध्य प्रदेश में उज्जैन राजस्व संभाग के देवास में एक 90 साल की वृद्धा कार चलाती हैं। इतनी ज्यादा होने के बावजूद वह खुद बुजुर्ग लोगों को गाड़ी चलाने का संदेश देती हैं। वो कई-कई बुजुर्गों को बिठाकर ड्राइविंग करती हैं। उनका कहना है कि, उन्होंने खूब ट्रैक्टर भी चलाया है। लोग उन्हें देखकर दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। उन्हें देखकर ज्यादातर लोग चौंक जाते हैं। उनका नाम रेशम बाई तंवर है।