मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने अपने ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy) वाले विवादित बयान पर एक बार फिर सफाई दी है. उमा भारती का कहना है कि सरकार बदलने के बाद अधिकारियों का बोलना, मिलना, चलना, तरीका बदल जाता है. उनका कहना है कि जब तक राज्य में सरकार होती है तबतक प्रशासनिक अधिकारी नौकर की तरह आगे पीछे घूमते हैं. इसको लेकर उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) का एक किस्सा भी सुनाया है.