Narendra Giri Death: बाथरूम के रास्ते नरेंद्र गिरी के कमरे में कौन घुसा था?, CCTV से हुआ बड़ा खुलासा

2021-09-22 69

प्रयागराज स्थित मठ बाघमबारी गद्दी के महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव सोमवार को उनके बेडरूम में पंखे से लटकता मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। कमरे से 7 पेज का एक हाथ से लिखा सूइसाइड नोट भी मिला है। जिसमें शिष्यों पर कई आरोप लगाए गए हैं। इनमें प्रमुख शिष्य आनंद गिरी का भी नाम है। सुसाइड नोट में मठ की संपत्ति को लेकर विवाद और आरोपों को कारण बताया गया है।#NarendraGiriDeath #NarendraGiriSuicide #MahantNarendraGiri