Narendra Giri Death: सुसाइड नोट के पन्नों में छिपे हैं मौत के सौदागरों के नाम, देखें रिपोर्ट

2021-09-22 20

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से मिला आठ पेज का सुसाइड नोट सवालों में है। सेवादार और शिष्यों का साफ कहना है कि महराज (महंत नरेंद्र गिरि) दो लाइन भी नहीं लिखते थे। जब कुछ लिखवाना होता, किसी न किसी शिष्य को बुलवाते थे। ऐसे में आठ पेज का सुसाइड नोट उन्होंने कब और कैसे लिख डाला, यह गले नहीं उतर रहा है।
#NarendraGiriDeath #NarendraGiriSuicide #MahantNarendraGiri