आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच होने वाला है. इस टीम के कप्तान संजू सैमसन हैं और उनके लिए जरूरी है कि उनकी टीम आज का मैच जीते. टीम के पास अभी छह ही अंक हैं और प्लेऑफ में जाने की संभावना जीवित रहे, इसके लिए जरूरी है कि आज का मैच जीता जाए. हालांकि पहले फेज से लेकर अब तक टीम में कई सारे बदलाव कर दिए गए हैं. इस टीम के लिए खास बात ये है कि जो खिलाड़ी इस टीम की ताकत माने जाते रहे हैं, वहीं अब इस टीम के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं. इंग्लैंड के तीन स्टार खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और बेन स्टोक्स कभी इस टीम की प्लेइंग इलेवन का हर मैच में हिस्सा होते थे, लेकिन अब स्थिति ये बन गई है कि तीनों ही खिलाड़ी टीम से बाहर हैं. इसके साथ ही अब तो टीम में एंड्रयू टॉय भी नहीं हैं. हालांकि इस टीम के लिए अच्छी बात ये है कि लियाम लिविंगस्टोन टीम के साथ जुड़ रहे हैं और वे टीम के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकते हैं. वहीं एविन लुईस भी टीम में हैं. राजस्थान रॉयल्स की कोशिश होगी कि साल 2018 के बाद एक बार फिर प्लेऑफ में जगह पक्की की जाए.