आपको बता दें आज का मुकाबला कोहली के लिए काफी खास है, कोहली किसी एक टीम के लिए IPL में 200वां मैच खेलने उतरेंगे. विराट आरसीबी लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे. जबकि ओवरऑल बात करें तो वो ऐसा करने वाले पांचवे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले चेन्नई के कप्तान धोनी,कोलकाता के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी सुरेश रैना ऐसा कर चुके हैं.
#viratkohli #abdivillers #rcb #kkr #ipl #ipl2021 #todayiplmatch