IPL 2021 : अफगानिस्‍तान में आईपीएल पर रोक, जानिए क्‍या है, इसके पीछे का कारण

2021-09-20 11

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से ही शुरू हुआ है. इसके बाद अफगानिस्‍तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिस बात की आशंका थी, आखिरी वही हुआ. तालिबान ने अफगानिस्‍तान में आईपीएल 2021 के प्रसारण पर रोक लगा दी है. हालांकि राहत की बात ये है कि आईपीएल के इस सीजन के बचे हुए मैचों में भी अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी खेलते रहेंगे, इसको लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है. यानी अब अफगानिस्‍तान के क्रिकेट फैंस अपने खिलाड़ियों के साथ ही पूरी दुनिया के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. आईपीएल में मुख्‍य तौर पर अफगानिस्‍तान के तीन खिलाड़ी, राशिद खान, मोहम्‍मद नबी और मुजीब उर रहमान खेलते हैं. इस बार भी अगर टीम के कप्‍तान उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं, तो वे अपनी अपनी टीमों से खेलेंगे. 

Free Traffic Exchange

Videos similaires