विराट कोहली बहुत जल्दी एक रिकॉर्ड बनाने वाले हैं। ये रिकॉर्ड 20 सितंबर को ही बनेगा। विराट जब 20 की शाम को 7:30 बजे अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से उतरेंगे तो आईपीएल इतिहास में एक और रिकॉर्ड बन जायेगा। एक नज़र डच ओपन पर डालें तो 20 सितंबर को भारतीय गोल्फेर अजितेश संधू आखिरी दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद डच ओपन में इवन पार 72 के स्कोर के साथ संयुक्त 22वें स्थान पर रहे।