तीसरी लहर का खतरा: तेजी से फैल रहा डेल्टा-4 वेरिएंट, देश में फिलहाल 25 म्यूटेशन सक्रिय

2021-09-20 5

देश में कोरोना से संबंधित परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के कम होते मामलों के बीच परेशान करने वाली एक और खबर सामने आई है। बता दें भारत में डेल्टा-4 नामक कोरोना वैरिएंट से तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। दरअसल डेल्टा-4 वैरिएंट तेजी से बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों की टीम ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने केंद्र सरकार को 13 सितंबर को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसके मुताबिक दूसरी लहर के बाद से देश में डेल्टा वैरिएंट में लगातार म्यूटेशन हो रहा है।
#Delta4_Variant #Covid-19 #3rd_wave #Covid #Coronavirus

Videos similaires