आईपीएल के दूसरे चरण का आज से आगाज होने जा रहा है. पहला ही मैच आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का पहला ही मैच पूरे रोमांच से भरा हुआ होगा, इसकी पूरी गारंटी है. आईपीएल का पहला फेज भारत में ही खेला गया था, लेकिन इसी दौरान भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा था और हालत ये हो गई कि आईपीएल में भी कोरोना की एंट्री हो गई, इससे आनन फानन में इसे सस्पेंड करना पड़ा. इसके बाद से लेकर आज तक क्रिकेट फैंस आज का ही इंतजार कर रहे थे. बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में खेला जाएगा, लेकिन ये साफ नहीं था कि ये कब होगा. कुछ ही दिन बाद ऐलान किया गया कि दूसरा चरण 19 सितंबर से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद फैंस इसका इंतजार कर रहे थे कि पहला मैच आखिर किन दो टीमों के बीच होगा. जैसे ही नया शेड्यूल सामने आया इसके साथ ही आईपीएल फैंस की बांछें खिल गईं. जब उन्हें पता चला कि पहले ही मैच में एमएस धोनी का सामना रोहित शर्मा से होगा.