ShabanaAzmi के पिता आखिर क्यों खिलाफ थे उनके प्यार के खिलाफ । Shabana Azmi । Javed Akhtar

2021-09-19 9

शबाना आजमी (Shabana Azmi ) एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें हर कोई जानता है .उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपनी एक छाप छोड़ दी हैं. उनमें अदाकारी इस कदर है की किसी भी प्रकार के अभिनय में वो अपने आप को ढाल लेती हैं. बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी दुनिया से अलग हटकर कभी ना मिटने वाली पहचान बनाई. हर शख्स उनकी अदाकारी का कायल है . आज के दौर में भी शबाना (Shabana)के चाहनें वोलों की कमी नहीं है ..वो जितना अपने अभिनय से मशहूर हुई थी. उतना ही वो अपने निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में लगातार बनी रहीं #LoveStory #JavedAkhtar #ShabanaAzmi #NNBollywood