सुबह का टाइम है और लगी है जोरो से भूख. तो हो जाइए तैयार क्योंकि मम्मी किचन में बना रही है ब्रेकफास्ट (Breakfast). लेकिन, जरा ब्रेक लगाइए जनाब क्योंकि मम्मी अभी ये डिसाइड नहीं कर पा रही है कि आखिर नाश्ते में बनाए क्या? क्योंकि आज कल के बच्चों के नखरे सातवें आसमान पर है. ये नहीं खाना वो नहीं खाना सैंडविच से मन भर गया, उपमा से गए हैं ऊब. तो चलिए, आपकी मदद हम कर देते हैं ब्रेकफास्ट सेलेक्ट करने में. ना सिर्फ सेलेक्ट करने में जरा उसके बनाने की रेसिपी (recipe) पर भी नजर डाल लीजिए.
#PohaIdli #IdliRecipe #InstantIdli #NewsNationTV