खराब लाइफस्टाइल (lifestyle) और बेकार खानपीन के कारण आज हर कोई बीमारी का शिकार हो रहा है. जिसमें से एक प्रॉब्लम थायरॉइड (Thyroid) भी है. इस प्रॉब्लम से कई दूसरी बीमारियां भी जन्म लेने लगती हैं. इसकी वजह से अस्थमा (asthama), कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम (cholestrol), डिप्रेशन (depression), डायबिटीज (diabetes) और हार्ट रिलेटिड प्रॉब्लम्स (heart problems) होने का खतरा बढ़ता है.
#ThyroidDiet #ThyroidTreatment #ThyroidDisease #NewsNationTV