Prime Minister Narendra Modi turned 71 on September 17, and many congratulatory messages poured in for him on social media. Several netizens shared a postal stamp featuring the prime minister with claims that the Turkish government issued it in his honour. Watch video,
17 सितंबर यानी शुक्रवार को PM Modi का 71वां जन्मदिन था. देशभर में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया. पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें उन्हें बधाइयां मिलीं. लेकिन एक पोस्ट इसमें बेहद अलग थी. जिसमें दावा किया गया कि पीएम मोदी के सम्मान में Turkey Government ने डाक टिकट जारी किया है इस पोस्ट में जो तस्वीर है उस पर पीएम की फोटो भी बनी है. जानिए Fact Check में क्या है इस दावे का सच ?
#FactCheck #PMModi