Anant Chaturdashi 2021: अनंत चतुर्दशी के दिन हाथ में 14 गांठ वाला अनंत सूत्र क्यों बांधते है।Boldsky

2021-09-18 97

After Ganesh Chaturthi, Ganpati Puja is performed for ten days. Most of the people establish Ganpati till Anant Chaudas or Anant Chaturdashi and then Visarjan. The day Bappa is immersed is also the day to remember Hari. That is, Lord Vishnu is specially worshiped on that day. The men and women who perform the puja tie a special string in their hands. This string is also called Anant Dor. The specialty of this thread is that fourteen knots are tied on it, which have their own importance. What is that special importance, let us know.

गणेश चतुर्थी के बाद से पूरे दस दिन गणपति पूजा होती है. अधिकांश लोग अनंत चौदस या अनंत चतुर्दशी तक गणपति की स्थापना करते हैं और फिर विसर्जन. जिस दिन बप्पा विसर्जित होते हैं वो दिन हरि को याद करने का दिन भी होता है. यानि उस दिन खासतौर से भगवान विष्णु की पूजा होती है. पूजा करने वाले स्त्री और पुरुष हाथ में एक खास डोरी बांधते हैं. इस डोरी को अनंत डोर भी कहा जाता है. इस डोर की खासियत ये होती है कि इस पर चौदह गठानें बंधी होती हैं, जिनका अपना अलग महत्व होता है. क्या है वो खास महत्व चलिए जानते हैं.

#AnantChaturdashi2021

Videos similaires