भारत में IPL के 14वें सीजन के दूसरे चरण का रण शुरु ही होने वाले है, इससे पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग CPL में ब्रॉवो ने बतौर कप्तान अपनी टीम 'सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स' को पहली बार बुधवार 15 सितंबर को चैंपियन बना दिया है। ब्रॉवो की उपलब्धियों की बात करें तो ब्रॉवो ने पिछले 10 सालों में 15वां टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीता है। हैशटैग: #ipl #ipl2021 #dwaynebravo #csk