देश को आतंकी घटनाओं से दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी ओसामा की दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद अब दूसरा कनेक्शन प्रयागराज में सामने आया है। शुक्रवार देर रात को नाटकीय ढंग से प्रयागराज के करेली थाने में एटीएस से वांछित ओसामा के चाचा हुमैद उर्रहमान के सरेंडर करने की बात सामने आ रही है। वहीं प्रयागराज पुलिस हुमैद उर्रहमान के सरेंडर करने की बात से इनकार कर रही है।
#Terrormodule #ATS #Delhipolice #Terroristarrestfromdelhi #ISI