CSK vs MI Playing XI : आईपीएल 2021 के फेज टू अब मात्र तीन दिन ही दूर रह गया है. 19 सितंबर को आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है. पहला मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की टीम भले पांच बार की आईपीएल चैंपियन हो, लेकिन इस बार का पहला फेज इस टीम के लिए ज्यादा अच्छा नहीं गया है. टीम उस तरह से खेलती हुई नजर नहीं आई है, जिस तरह से एक चैंपियन टीम खेलती है. हालांकि अभी भी आधा आईपीएल बाकी है और संभावना है कि टीम यहां से अच्छा करेगी. भारत में खेले गए आईपीएल के पहले फेज में टीम ने सात में से चार ही मैच जीते हैं और टीम के पास अभी तक मात्र आठ ही अंक हैं, हालांकि इसके बाद भी टीम अभी भी प्वाइंट्स टेबल में नंबर चार पर बनी हुई है.