टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऐलान कर दिया है कि वे टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. वे टी20 की कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन वन डे और टेस्ट मैचों की कप्तानी वे करते रहेंगे. इस बीच विराट कोहली ने जैसे ही घोषणा की, उसके बाद से इस बात को लेकर संभावनाएं जताने लगे हैं कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा. इसके लिए कुछ एक नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन एक नाम को लेकर लोग ज्यादा आशान्वित लग रहे हैं, वो नाम है रोहित शर्मा का. रोहित शर्मा इस वक्त टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और जब भी विराट कोहली ने किसी न किसी कारण से कप्तानी नहीं की है, तो टीम की कमान रोहित शर्मा के ही पास रही है. जब भी उन्हें कप्तानी मिली है, उन्होंने खुद को साबित भी किया है. लेकिन अगर कप्तान बनने की दौड़ में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे माना जा रहा है तो जरूरी है कि उनके आंकड़ों पर भी नजर डाली जाए.