कुआं खुदाई कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी

2021-09-16 1,065

रावतसर (हनुमानगढ़)। ग्राम पंचायत न्योलखी के चक चार केकेएसएम के एक खेत में गुरुवार को सिंचाई पानी के लिए कुआं पक्का करने के के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। हादसे में दो मजदूर दब गए। पुलिस-प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू करवाया।