आईपीएल 2021 का दूसरा फेज अब शुरू होने को है. पहला मैच मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच मैच खेला जाएगा. इस बीच आईपीएल की कुल आठ टीमों में से तीन ही टीमें इस वक्त ऐसी हैं, जो अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. उसमें एक तो विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम हैं, दूसरी रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. और तीसरी टीम केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम है. आईपीएल के करीब आधे मैच अभी तक हो चुके हैं और आधे ही मैच बाकी हैं. इस वक्त की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब किंग्स की टीम तो अंक तालिका में काफी नीचे है और अगर उसे आगे बढ़ना है और प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे यहां से लगातार अपने मैच जीतने होंगे. वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की बात करें तो हो सकता है कि इस साल इनमें से किसी एक टीम का आईपीएल जीतने का सपना पूरा हो जाए.
#IPL2021 #RCB #DC