Teja Jayanti: तेजाजी को लगाया खीर-चूरमे का भोग
2021-09-16
1
अजमेर. शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को तेजा दशमी मनाई गई। कोरोना गाइडलाइंस के चलते तेजाजी के थान पर पारम्परिक मेले नहीं लगे। लोगों ने नारियल, खीर, चूरमे, पुए-पकवान, पासली का भोग लगाकर घर-परिवार में खुशहाली की कामना की।