IPL 2021: आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. जैसे-जैसे आईपीएल नजदीक आ रहा है, रोमांच का माहौल बढ़ता जा रहा है. हर कोई अपनी फेवरेट टीम के जीतने की दुआ कर रहा है लेकिन आईपीएल में दो टीमें सबसे खास हैं. दो टीमें ऐसी हैं, जो सबसे ज्यादा स्मार्ट हैं और जिनकी खेलने की रणनीति सबसे अलग है. ये दावा किया है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने.
#IPL2021 #TwoSpacialTeams #SpecialTeam #IPL, #Salmanbat #SalmanbatNews