Indore Dancing Case: इंदौर में रेड लाइट पर डांस करने वाली मॉडल पर केस दर्ज, वीडियो जारी करके दी सफाई

2021-09-16 11

इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करने वाली मॉडल की मुश्किलें बढ़ गई हैं... इंदौर पुलिस ने गृह मंत्री के निर्देश पर मॉडल श्रेया कालरा (Shreya Kalra Release New Video) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.. विजयनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मॉडल ने भी सफाई में वीडियो जारी किया है। साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस करने के पीछे का मकसद बताया है.