सुर ज्योत्सना नेशनल म्यूजिक अवॉर्ड - Best Platform for Talented and Budding Playback Singers

2021-09-13 0

सुर ज्योत्सना नेशनल म्यूजिक अवॉर्ड' उस प्रयास का नाम है, जो संगीत के क्षेत्र से उन हुनरमंद नगिनों को चुनता है, जिनमें संगीत को लेकर एक खास ललक होती है, जो संगीत के माध्यम से दिलों को जोड़ती है।

यह एक मंच है, जो भारत की समृद्ध संगीत प्रथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वर्गीय ज्योत्सना दर्डा जी की याद में शुरू हुआ 'सुर ज्योत्सना', बॉलीवुड और क्लासिकल संगीत के क्षेत्र में काबिल युवाओं के लिए एक बेहतरीन मंच है। जहां बीते पांच सालों से हर साल संगीत क्षेत्र के उभरते हुए दो युवा सितारों को इस खिताब से नवाज़ा जाता है।

क्लासिकल, सेमी-क्लासिकल, वोकल या फिर इंस्ट्रूमेंटल संगीत से संबंधित प्रतियोगी इस अवॉर्ड्स का हिस्सा होते हैं। इस पुरस्कार का विजेता अपने हुनर को लगातार तराशने के लिए प्रतिबद्ध होता है।

संगीत भारतीय संस्कृति की आत्मा मानी जाती है। पंडित शारंगदेव के 'संगीत रत्नाकर' में भारतीय संगीत की परिभाषा 'गीतम, वादयम् तथा नृत्यं त्रयम संगीतमुच्यते' कहा गया है। तीनों कलाएं स्वतंत्र होने के बाद भी एक-दूसरे की पूरक हैं।

जिस प्रकार यह कलाएं एक-दूसरे की पूरक बन कर एक-दूजे को और भी समृद्धशाली बनाती हैं, ठीक उसी प्रकार 'सुर ज्योत्साना' भारतीय संगीत को नई पीढ़ी तक ले जाने और उसे समृद्धशाली बनाने की दिशा में बेहतरीन मंच बन कर उभर रहा है।

Subscribe to Our Channel
https://www.youtube.com/user/LokmatNews?sub_confirmation=1


Click Here For Latest News & Updates►http://www.lokmat.com

To Stay Updated Download the Lokmat App►
Android Google Play: http://bit.ly/LokmatApp

Like Us On Facebook ► https://www.facebook.com/lokmat
Follow Us on Twitter ►https://twitter.com/MiLOKMAT
Instagram ►https://www.instagram.com/milokmat

Videos similaires