किसान नेता राकेश टिकैत बोले- यूपी में आ गए हैं BJP के ‘चाचा जान’,ये सब A और B टीम हैं_Rakesh Tikait

2021-09-15 147

Rakesh Tikait on UP Election 2022 : भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि बीजेपी को यूपी चुनाव (UP Election 2022) में दिक्कत नहीं आने वाली हैं क्योंकि उनेक ‘चाचा जान’ यूपी में आ चुके हैं। टिकैत ने कहा, ‘ असदुद्दीन ओवैसी (Aimim Owaisi) आ गए हैं, वो तो बीजेपी को जिता कर ही मानेंगे।’ टिकैत का ये बयान उस बयान के बाद आया है, जिसमें सीएम योगी ने ‘अब्बा जान’ शब्द का इस्तेमाल किया था।