देश का इकलौता DM जो बना ओलंपियन, देखिए IAS सुहास के संघर्ष और कामयाबी की पूरी कहानी

2021-09-15 70

IAS Suhas Story: सुहास एलवाई यानी सुहास एल यथिराज, देश के वो डीएम जिसने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा दिया.... गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ओलंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले डीएम हैं....जितनी खूबसूरत और विशाल उनकी कामयाबी है....उनका जीवन और संघर्ष उतना ही कठिन रहा है....