राजा महेन्द्र प्रताप की ज़मीन पर बनी है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी, मशहूर है AMU की लाइब्रेरी

2021-09-14 4,907

Story of AMU and Raja Mahendra Pratap: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath), अलीगढ़ (Aligarh) में वहां के पूर्व राजा महेन्द्र प्रताप सिंह (Raja Mahendra Pratap) के नाम पर 450 करोड़ रुपयों की लागत में राज्य विश्वविद्यालय (State University) की स्थापना कर रहे हैं। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह का नाम भारतीय शिक्षा जगत (Indian Education System) में काफी अहम है क्योंकि उन्हीं की दी हुई जमीन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी (Aligarh Muslim University) और बनारस हिन्दू यूनिर्वसिटी (BHU) की स्थापना हुई है। आखिर कैसे एएमयू (AMU) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान (sir sayyad ahmad khan) ने राजा महेन्द्र प्रताप को जमीन देने के लिए मनाया और क्यों मशहूर हुआ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...