जब पिता मुलायम के कारण अखिलेश यादव का हनीमून हो गया था कैंसिल, लंदन की जगह राजनीति का कट गया था टिकट

2021-09-14 3,314

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिंपल यादव (Dimple Yadav) की शादी के लिए उनके पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) तैयार नहीं थे। अंकल अमर सिंह (Amar Singh) ने इस शादी के लिए मुलायम को मना तो लिया था, लेकिन अखिलेश और डिंपल अपने हनीमून पर नहीं जा सके थे। अखिलेश ने डिंपल के लिए लंदन में हनीमून मनाने की पूरी तैयारी की थी। डिंपल और अखिलेश हनीमून पर जाने के लिए निकल भी पड़े थे, लेकिन अचानक से मुलायम के एक फोन ने उनका सारी प्लानिंग कैंसिल कर दी थी। हनीमून कैंसिल होने की क्या थी वजह, देखिए.

#MulayamSinghYadav #AkhileshYadav #DimpleYadav

Videos similaires