एमएस धोनी के भरोसे है विराट कोहली की कप्‍तानी, जानिए कैसे

2021-09-14 19

आईपीएल 2021 के लिए देश और दुनिया के सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं. वहीं टी20 विश्‍व कप के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जो आईपीएल के दूसरे चरण के तुरंत बाद यूएई में ही आयोजित किया जाना है. विश्‍व कप के लिए भारत की जो टीम चुनी गई है, उसका कप्‍तान विराट कोहली को ही बनाया गया है. हालांकि इस बीच खबरें इस तरह की भी सामने आई कि विराट कोहली अब कप्‍तानी छोड़ना चाहते हैं, वे वन डे और टी20 की कप्‍तानी छोड़ अपनी बल्‍लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं, हालांकि टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी वे करते रहेंगे. वहीं बात अगर बीसीसीआई की करें तो उसके एक अधिकारी ने इन सब बातों को अटकलें बताया है. हालांकि टी20 टीम के साथ जिस तरह से टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को बतौर मेंटॉर बनाया गया है, उससे ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली कप्‍तानी करेंगे या नहीं, ये एमएस धोनी के हाथ में है. 

Free Traffic Exchange

Videos similaires