चांदी की रॉल्स रॉयस से चला करते थे भरतपुर के महाराजा, खास मौके पर दूसरे राजाओं को देते थे उधार

2021-09-14 5

Story of Maharaja of Bharatpur: भारत के राजवाड़ों की लाइफ स्टाइल देखकर अंग्रेज़ भी दंग रह जाते थे. भारतीय रियासत के इन राजवाड़ों का शौक अजीब था. इन्हीं में से एक थे राजस्थान के भरतपुर की रियासत के माहाराज...जिनकी चांदी की गांड़ी (Silver Rolls Royce) देखकर अग्रेंज़ हैरान रह गए थे...इसका ज़िक्र चर्चित लेखक और इतिहासकार डॉमिनिक लापियर और लैरी कॉलिन्स ने अपनी किताब ‘फ्रीडम ऐट मिड नाइट’ में किया है....कहां से मंगाई गई थी वो गाड़ी...देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में...