ग्वार-गम व जीरा मंदा, गुड़ में तेजी

2021-09-13 51

जोधपुर कृषि मंडिय़ों में सोमवार को प्रमुख कृषि जिंसों में मंदी देखी गई। ग्वार व गम दोनों जिंसों में 150-200 रुपए प्रति क्विंटल वहीं जीरा में भी 150-200 रुपए प्रति क्विंटल गिरावट रही। अन्य कृषि जिंसों के भाव सामान्य रहे।