बॉलीवुड में मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने 70 और 80 के दशक में अपनी रूमानी अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाए रखा... 26 अप्रैल 1953 को कलकत्ता में जन्मी मौसमी ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत फ़िल्म ‘बालिका वधू’ से की थी...जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें..