दूब की घास है गुणों का खजाना, जानिए इसके लाभ 

2021-09-13 6

अगर हम आपको घास खाने को कहेंगे तो आप भी सोचेंगे कि हम भला ये क्या कह रहे हैं लेकिन हम किसी ऐसी-वैसी घास की बात नहीं कर रहे बल्कि बात हो रही है दुर्वा यानी दूब की घास की. दूब की घास को हिंदू धर्म में पूजा में प्रयोग किया जाता है. खासतौर से गणेश जी के पूजन में इसे चढ़ाया जाता है लेकिन पूजन में इसका महत्व यूं ही नहीं है. इसके स्वास्थ्य के लिए तमाम लाभ हैं, तभी इसे पूजा में भी प्रयोग किया जाता है तो चलिए बात करते हैं, इसके फायदों की.
#DoobGrass #Treasure #Virtues #Benefits

Free Traffic Exchange