लवरबर्ड्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने भी गणेश चतुर्थी पर धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया। एजाज खान और पवित्रा पुनिया की एक साथ ये पहली गणेश चतुर्थी थी। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें कपल ने इंस्टा पर शेयर की थीं। वहीं अब डेढ़ दिन तक बप्पा की आराधना करने के बाद इस कपल ने बप्पा का विदा कर दिया है। गणपति विसर्जन पर दोनों का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला।
#Eijazkhan #Pavitrapuniya #Ganeshvisarjan2021