आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब मात्र सात ही दिन का वक्त शेष रह गया है. लेकिन इस बीच आईपीएल को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जो किसी भी मायने में सही नहीं कही जा सकती. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने से इन्कार कर दिया है. हालांकि इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं टीमों ने भी इन न खेलने वाले खिलाड़ियों की जगह के लिए नए खिलाड़ियों को खोज लिया है. लेकिन अचानक से जिस तरह से इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने खेलने से मना किया है, उससे साफ है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी बदला लेने के मूड में दिख रहे हैं.