आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं और पहुंच भी रहे हैं. इस बीच पिछले कुछ दिन से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चर्चाओं में हैं. टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इसमें शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि अब से करीब एक हफ्ते बाद ही शिखर धवन आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. शिखर धवन इस वक्त अपनी टीम के साथ यूएई में हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं. शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पूरी तरह से बेफिक्र नजर आ रहे हैं और नेट्स में दनादन शॉट लगा रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रही हैं.