Sabse Bada Mudda : BJP ने बूथ विजय अभियान से किया UP Assembly Election 2022 का आगाज

2021-09-11 62

.बीजेपी ने मिशन 2022 का शंखनाद कर दिया है...बीजेपी ये बेहतर समझती है कि अगर बूथ मजबूत कर लिया...तो पार्टी के विजय रथ का पहिया थमने वाला नहीं है....इसलिए यूपी में बूथ विजय अभियान की मेगा शुरुआत की गई...इससे पहले बीजेपी का मेरा बूथ सबसे मजबूत और पीएम मोदी का बूथ को लेकर मूलमंत्र...बूथ जीतो चुनाव जीतो..ये साबित करता है कि बीजेपी के लिए बूथ कितना महत्वपूर्ण है....बूथ पर बीजेपी के फोकस के बाद सिसासी गलियारों में खलबली है...तभी तो अखिलेश यादव ने भी हर बूथ पर जन-जागरण का एलान किया है.. एसपी भी हर बूथ पर यूथ अभियान से सत्ता में आना चाहती है... तो कौन है बूथ का बाहुबली... और किसका है बूथ सबसे मजबूत...इसी पर होगी आज अपने मेहमनों से चर्चा...लेकिन पहले ये एक रिपोर्ट