The Royal Challengers Bangalore team has not been able to win a single season in the history of the last 13 years of IPL. Every year RCB thinks that their team will definitely win the IPL trophy this year, but their dream breaks every time. Although the year 2016 was the last time when RCB was very close to winning the Cup, Sunrisers Hyderabad broke the dream of the Bangalore team and their fans. But this situation is different.Looking at the way RCB has started this year, it looks like this team is going to go a long way this time.
आईपीएल के पिछले 13 सालों के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम एक भी सीज़न जित कर अपने नाम नहीं कर पाई है। हर साल RCB के यही सोचते है की उनकी टीम इस साल ज़रूर आईपीएल ट्रॉफी जीतेगी मगर उनका ये सपना हर बार टूट जाता है। हालाँकि साल 2016 आखिरी बार ऐसा मौका आया था जब RCB कप जितने के बेहद करीब थी मगर सनराइज़र्स हैदराबाद ने बंगलौर की टीम और उनके फैन्स का सपना तोड़ दिया था। मगर इस परिस्थितियां कुछ और है। इस साल RCB ने जिस तरह की शुरुवात की है देखते हुए यही लग रहा है की ये टीम इस बार काफी आगे जाने वाली है
#IPL2021 #RCB #Eecupnamde