Vijay Rupani ने Gujarat के CM पद से दिया Resign, जानिए क्या है वजह? | वनइंडिया हिंदी

2021-09-11 485

Gujarat Chief Minister Vijay Rupani resigned from his post on September 11. The senior BJP has submitted his resignation letter to Governor Acharya Devvrat at the Raj Bhawan. Addressing the press following his unprecedented exit from the top post, Rupani said his resignation is in accordance to the "BJP's tradition" of providing all party workers an equal opportunity. Watch video,

Gujarat के सीएम Vijay Rupani ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि राज्यपाल से मुलाकात कर आज उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. जिसके बाद से सियासी हलचल भी तेज हो गई है. क्योंकि गुजरात PM Modi का गृह राज्य है और ऐसे में कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा देने के बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी आलाकमान को आभार भी प्रकट किया. देखिए वीडियो

#VijayRupaniResigns #VijayRupani #Gujarat