नई दिल्ली, 11 सितंबर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून जमकर मेहरबान हो रहा है। दिल्ली बीती शुक्रवार रात से रूक-रूकर बारिश हो रही है। ऐसे में जहां एक जहां आसमान से राहत बरस रही है तो दूसरी तरह यही बारिश परेशानी का सबब भी बनी हुई है। शनिवार को दिल्ली में भारी बारिश के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।