कंगना रनौत की 'थलाइवी' सिनेमाघरों में रिलीज, दीपिका ने डिप्रेश पर की बात, बोलीं- कभी भी रोने लगती थी Entertainment News

2021-09-11 1

Entertainment News: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म थलाइवी (Thalaivi) कई राज्यों में लॉकडाउन के बावजूद सिनेमाघरों (Theaters) में रिलीज के साथ एक साहसिक कदम चुना है...कंगना की फिल्म थलाइवी (Thalaivi) क्रिटिक के साथ ऑडियंस को भी बहुत पसंद आ रही है. वहीं, सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मोस्ट अवेटेड फिल्‍म 'अन्नाथे' (Annathe) का मोशन पोस्टर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर रिलीज कर दिया गया...साथ ही फिल्म रिलीज की डेट भी सामने आ गई है. उधर, बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों खूब चर्चा में चल रहे हैं...एक्टर लगातार अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं....अब उनकी फिल्म नो लैंड्स मैन (No Land’s Man) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.

Videos similaires