नई दिल्ली, 11 सितंबर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में देर रात से तेज बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी बुलेटिन ने 11 सितंबर के शाम और रात के लिए अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 11 सितंबर को पूरे दिन में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है। दिल्ली में 12 सितंबर को भी मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं 13 सितंबर को भी दिल्ली में बारिश होगी।