Ganesh Utsav 2021: गणेश महोत्सव की तैयारियां देश में जोरों-शोरों से चल रही हैं। 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व को बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) का समापन पंचांग के अनुसार 19 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को किया जाएगा। इस तिथि को अनंत चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। भगवान गणेश की पूजा में पूजन सामग्री और प्रसाद के साथ ही मंत्रों का भी विशेष महत्व है।