तालिबानी जुल्म की खौफनाक सच्चाई आई सामने, सच दिखाने पर पत्रकारों की बेरहमी से की गई पिटाई
2021-09-10 5
अफगानिस्तान में तालिबान के लौटने के बाद से ही लोग देश छोड़ने को मजबूर हैं और अब तालिबान ने अंतरिम सरकार का गठन भी कर लिया है उसके बाद आम लोग काफी चिंता में हैं। अब अफगानिस्ताान में तालिबान राज में अब सच दिखाना पत्रकारों के लिए सजा हो गया है।