सिद्धू ने बताया NDA मतलब No Data Available, राणा अयूब पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस। News Updates

2021-09-09 1,948

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके NDA का अपने हिसाब से फुल फॉर्म समझाया। उनके अनुसार NDA का मतलब है No Data Available. वो बोले कि NDA का मतलब है कि किसानों, मज़दूरों, और छोटे व्यपारियों के लिए कोई डाटा नही है। सरकार केवल अपने बड़े व्यपारी मित्रों अंबानी और अडानी के बारे में सोचती है। वो किसानों के लिए कल जो भी सौगात लेकर आई है, वो सब किसानों को लालच देने के लिए है।

Videos similaires