माउंट आबू में दो घंटे तक झमाझम बारिश, दो इंच बरसा पानी, झरने बहे
2021-09-09
245
माउंट आबू (सिरोही)। पर्यटन स्थल माउंट आबू में गुरुवार दोपहर को झमाझम बारिश हुई। नदी-नालों में तेज गति से पानी बहना आरंभ हो गया। जगह-जगह बहते झरने सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।