Ganesh Chaturthi 2021 : गणेश जी की मूर्ति खंडित हो जाए तो क्या करें ? । Boldsky

2021-09-09 26

हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. इस लिए इनके जन्म दिवस पर गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है. गणेशोत्सव, चतुर्थी से लेकर चतुर्दशी तक चलता है. इस चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी भी कहते हैं. 11 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की जाती है और प्रतिदिन उनकी विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है.गणेश चतुर्थी पर भी खंडित मूर्ति के कुछ नियम हैं जिनको जानना हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। महागणपति की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा से पहले अगर खंडित हो जाए तो नई मूर्ति लाकर उसकी उपासना करें। गणेश चतुर्थी के दूसरे या तीसरे दिन मूर्ति खंडित हो जाए तो नई मूर्ति लाने की जरूरत नहीं है। मूर्ति खंडित हो चुकी है तो उसे अक्षत के साथ जल में प्रवाहित कर दें।


In Hinduism, the birth anniversary of Lord Ganesha is celebrated with great pomp. According to religious texts, Lord Ganesha was born on the Chaturthi of Shukla Paksha of Bhadrapada. That is why the festival of Ganesh Chaturthi is celebrated on his birthday. Ganeshotsav runs from Chaturthi to Chaturdashi. This Chaturdashi is also called Anant Chaturdashi. In this festival, which lasts for 11 days, the idol of Lord Ganesha is installed and worshiped every day according to his rituals. If the idol of Mahaganpati is broken before consecration, then bring a new idol and worship it. If the idol is broken on the second or third day of Ganesh Chaturthi, there is no need to bring a new idol. If the idol is broken, then float it in water along with Akshat.

#GaneshChatuthi2021

Videos similaires