Akshay Kumar के फैन्स आज (9 september) उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। विकी कौशल के भाई सनी ने बताया कि ये सारी बातें झूठी हैं। जिस दिन ये अफवाह उड़ी, विकी जिम में था। मेरी फैमिली को भी अचानक इन बातों का पता चला। जब विक्की घर लौटे तो उनके मम्मी पापा ने कहा की यार सगाई कर ली है, कम से कम मिठाई तो खिला दे। इसपर हँसते हुए विकी कौशल ने जवाब दिया कि, जितनी असली इंगेजमेंट हुई है, उतनी ही असली मिठाई भी कहा लो।