Ganesh Chaturthi festival is considered to have special significance in Sanatan Dharma. Ganeshotsav begins on Chaturthi Tithi of Bhadrapada Shukla Paksha and ends on Anant Chaturdashi. Which is also known as Ganesh Visarjan. People celebrate the birthday of Lord Ganesha with great pomp. This year Ganesh Chaturthi festival is going to start from 10th September and will end on 19th September. Know which 4 zodiac signs are going to have the special grace of Lord Ganesha for these 10 days.
सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी उत्सव का विशेष महत्व माना जाता है। गणेशोत्सव की शुरुआत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है और अनंत चतुर्दशी के दिन इस त्योहार का समापन होता है। जिसे गणेश विसर्जन के नाम से भी जाना जाता है। भगवान गणेश के जन्म दिन के उत्सव को लोग धूम धाम से मनाते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत 10 सितंबर से होने जा रही है और 19 सितंबर को इस उत्सव का समापन होगा। जानिए इन 10 दिन किन 4 राशियों पर भगवान गणेश की विशेष कृपा रहने वाली है।
#GaneshChaturthi2021